राखी पुरोहित. जोधपुर
शिक्षक दिवस पर 56 शिक्षकों का सम्मान होगा। चैनेश्वर सांस्कृतिक संस्थान चांद बावडी के अध्यक्ष अरूण कुमार जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस 5 सितम्बर पर 18 विद्यालयों के प्रधानाचार्य व स्कूल के श्रेष्ठ, आदर्श शिक्षकों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया है। स्कूलों के प्रधानाचार्य को फॉर्म भेजकर उनके नाम देने के लिए कहा गया ताकि पारदर्शी नीति के तहत नाम आ सकें । सम्मान समारोह श्री पुष्टिकर श्री पुरोहित सुरजराज रूपादेवी महाविद्यालय सिवान्ची गेट सभागार में शाम 5 बजे रखा गया है । इस कार्य के लिए संस्थान के विभिन्न सदस्यों की समिति बनाकर कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए कार्य विभाजन किया गया जिसमें नरेश दवे शिक्षक स्वागत समिति के अध्यक्ष, सुनिल जोशी विभिन्न स्कूल में फॉर्म वितरण कार्य, सुनिल शर्मा आगन्तुक का तिलक लगाकर अभिनन्दन ,एवं अन्य सदस्यों द्वारा सभी को सुचारू रूप से बैठाने की व्यवस्था देखेंगे।
