राखी पुरोहित. जोधपुर
रामसा पीर मेले में बीज की ध्वजा आज चढ़ाई जाएगी । संत शिरोमणि भाऊ रामचंद्र मार्ग सरदारपुरा स्थित बाबा रामापीर मंदिर में भादवा मेला हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा । मंदिर सेवादार प्रकाश पवन फुलवानी ने बताया कि 4 सितम्बर बुधवार को बाबा की बीज मनाई जाएगी इस अवसर पर शाम 6 बजे भगवती देवी के सान्निध्य में मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाकर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा। 12 सितम्बर को नवम की ध्वजा फहराई जायेगी। 13 को शोभायात्रा निकलेगी। 14 से 16 सितम्बर तक सांस्कृतिक संध्या और भजन कीर्तन होंगे। इसमें जयकिशन तलरेजा (ग्वालियर) द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी । देश विदेश से बाबा के भक्त मथा टेकने आएंगे।
दुबई: दुबई में भी बाबा का मेला धूमधाम से मनाया जाएगा । संतोष हरवानी ने कहा कि 4 को बीज (चंद्र दर्शन) पर बाबा की मूर्ति के समक्ष ध्वजा,प्रसादी, आरती पल्लव प्रार्थना सत्संग होगा। 14 से 16 सितम्बर तक कई धार्मिक आयोजन होंगे। इसमें समाजसेवी हरकिशन मुलानी, टीकम दास मुलानी, किशन खुशालानी, नारी आवतानी, राजेश सुखनानी, जेठानंद फुलवानी, कुमार फुलवानी सहित कई लोग सेवाएं देंगे।
