स्वतंत्र पत्रकार. जोधपुर
सिंधी समाज झूलेलाल चालीहा महोत्सव के तहत बुधवार को सिंधी समाज के प्रमुख पत्रकारों का सम्मान करेगा। सिंधी समाज शहर के सोजती गेट स्थित झूलेलाल मंदिर के प्रमुख सेवादार एवं पूर्व अध्यक्ष भगवान मुर्जानी ने बताया कि बाबा जयरामदास के सानिध्य में ईष्टदेव झूलेलाल की चालीस दिन तक चलने वाले अखंड जोत और धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के तहत बुधवार को सिंधी समाज के अपने प्रमुख पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।
यह सम्मान सिंधी पत्रकारों के न केवल सिंधी समाज बल्कि सभी समाज में योगदान ओर समाज के प्रति उल्लेखनीय सेवाओं एवं योगदान के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को झूलेलाल मंदिर मे ज्याेति दर्शन के साथ सिंधी भजनों और कीर्तन के कार्यक्रम के साथ चंद्र दर्शन का भी विशेष आयोजन किया गया है। इसमें पूरे शहर के सिंधी समाज के गणमान्य लोग, भामाशाह और सेवादार उपस्थित होकर आयोजन का मान सम्मान बढाएंगे। इस अवसर पर प्रसादी का आयोजन भी किया गया है।
समापन 8 को होगाः प्रमुख सेवादार भगवान मुर्जानी के अनुसार चालीहा महोत्सव का समापन 8 सितंबर को होगा। इससे पहले 5 सितंबर को समाज के पंडितों द्वारा पूजन, 6 को 151 कन्या पूजन, 7 सिंतबर को समाज के अल अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिभाओं का सम्मान और 8 सिंतबर को कलश यात्रा के साथ बहराणा साहब के साथ चालीहा महोत्सव का समापन होगा।
