शिव वर्मा. जोधपुर
बाबा की बीज पर गुरुवार को मसूरिया बाबा में देश भर के लाखों भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। अलसुबह आरती में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। आसमां से ऊंची आस्था का दिग्दर्शन ये भीड़ बता रही है।
मेले के दौरान यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था रहेगी
बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया के मेले को देखते हुए 5 से 7 सितंबर तक शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि दल्ले खां की चक्की से 12वीं रोड़ चौराहा तक की सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। इसी प्रकार दल्ले खां की की चक्की से 12वीं रोड चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों का मार्ग दल्ले खां की चक्की → महावीर सर्किल → श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा → जलजोग चौराहा → 12वीं रोड़ चौराहा होगा।
चौधरी ने बताया कि 12वीं रोड से दल्ले खां की चक्की की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग 12वीं रोड चौराहा → जलजोग चौराहा → श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा → महावीर सर्किल → दल्ले खां की चक्की होगा। वहीं, पांचवी रोड़ चौराहा / बोम्बे मोटर्स चौराहा / 12वीं रोड़ चौराहा से आखलिया तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग पांचवी रोड चौराहा / बोम्बे मोटर्स चौराहा → 12वीं रोड़ चौराहा → जलजोग चौराहा → श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा महावीर → सर्किल दल्ले खां की चक्की → पाल लिंक रोड़ होते हुए चौपासनी व आखलिया चौराहा की तरफ जा सकेगें।
