शिव वर्मा. जोधपुर
ओसियां के एकलखोरी गांव में बालाजी गोशाला के वार्षिक आयोजन में युवाओं द्वारा एक नई पहल की गई। गोशाला सचिव व्याख्याता जेपी बिश्नोई ने बताया कि परम गौ भक्त बाबूराम सियाक की स्मृति में आयोजित रक्तदान कैंप में गांव के युवाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। रक्तदान के 150 यूनिट के लक्ष्य के मुकाबले 151 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर प्रभारी (नर्सिंग ऑफिसर) दिनेश बिश्नोई ने बताया कि रक्त संग्रह के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़चढकर हिस्सा लिया। यह मुहिम आसपास के क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा बनी।
गौ शाला कोषाध्यक्ष चन्द्रभान बिश्नोई ने कहा कि आयोजन के लिए पिछले एक महीने से तैयारियां की जारी रही थी। सोशल मीडिया के द्वारा युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। इससे पूर्व रात्रि में भजन संध्या का अयोजन हुआ जिसमें राजस्थान के नामचीन कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।
