Explore

Search

Thursday, April 24, 2025, 4:42 pm

Thursday, April 24, 2025, 4:42 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शिक्षक दिवस पर सूची में सम्मानित शिक्षक का नाम हटाने पर किया विरोध प्रदर्शन

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाली सूची में से नाम हटाने पर शिक्षा मंत्री के खिलाफ शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर ब्लॉक, जिला व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2024 हेतु शाला दर्पण पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। तत्पश्चात विभाग ने ब्लॉक,जिला व राज्य स्तरीय कमेटियां बनाकर शाला दर्पण पर ऑनलाइन किए गए आवेदनों का भौतिक सत्यापन करने के बाद ब्लॉक,जिला व राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने हेतु शिक्षकों की सूची जारी की गई । जिसमें शम्भूसिंह मेड़तिया,अध्यापक राप्रावि बागा सूरसागर,नवीन देवड़ा व्याख्याता राउमावि बासनी तम्बोलिया का जोधपुर जिले से जारी सूची में नाम आने के बाद तीन सिंतबर को इनके नाम राज्य पुरस्कार चयन सूची से नाम विलोपित किए गए । संघ के जिला अध्यक्ष जवरीलाल आर्य व योगेंद्रसिंह तंवर ने बताया कि राजनीति द्वेषता पूर्ण शम्भूसिंह मेड़तिया के विरुद्ध 16 सीसी की कार्यवाही प्रस्तावित कीं गई जो घोर निंदनीय है। इसके विरोध में आज जिला कलेक्ट्रेट जोधपुर के आगे कर्मचारी महासंघ के समस्त घटकों द्वारा प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। शिक्षा मंत्री,राजस्थान सरकार का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने शिक्षक समाज से साफा व माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापूराम चौधरी , शिक्षाविद शिवमंगल सिंह बापू भंवराराम जाखड़ ,शिक्षाविद देवीसिंह भाटी महीराम बिश्नोई , तारा राम सीरवी , श्रीमती बेबी नंदा , संतोकसिंह सिणली , नांदिया , कॉमरेड जगदीश यादव , श्रीमती लीला परिहार , लक्ष्मणदान चारण , सुखराम डारा , पैरा टीचर्स संघ के आनन्द सिंह नरुका ,लूणसिंह इंदा, भागीरथ भादू,देवीदान चारण,रेवत लीलावत, उम्मेदसिंह, जसराज, श्रवणपालसिंह, अंत में जिला मंत्री विक्रमसिंह बांवरला ने सभी उपस्थित कर्मचारियों का धन्यवाद दिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment