पंकज जांगिड़. जोधपुर
भाद्रपद शुक्ल पक्ष के चलते रातानाडा, पुरानी लोकों रोड स्थित एसीएफसी काॅलोनी में “एक शाम देवी-देवताओं के नाम” भक्ति संध्या व प्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक कालुराम प्रजापत ने बताया कि भक्ति संध्या में सोहम भजन मंडली द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिन पर भक्त झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। इस मौके क्षेत्रीय पार्षद गणपत सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग, मातृशक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा पार्षद व कलाकारों का मान-सम्मान किया गया।
