सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे में जल झुलनी एकादशी शनिवार को दोपहर बाद में धूमधाम से मनाई जाएगी। कई अग्रणी ग्रामीणों ने बताया कि जल झुलनी एकादशी को लेकर विभिन्न ठाकुर जी के मंदिरों में शुक्रवार को आवश्यक साथ सजा करते हुए तैयारियां शुरू की गई। जल झुलनी एकादशी को लेकर महाजनों के बास स्थित ठाकुर जी का मंदिर, प्राचीन गढ़ के पास स्थित ठाकुर जी का मंदिर, भगवान सत्यनारायण जी का मंदिर, गढ़ में स्थित ठाकुर जी का मंदिर, रावों व ब्राह्मणों के बास स्थित ठाकुर जी का मंदिर जोशियों का बास स्थित ठाकुर जी का मंदिर सहित आधा दर्जन से अधिक ठाकुर जी की रेवड़ियां जलझूलनी एकादशी को निकलेगी। इसको लेकर शुक्रवार को आवश्यक तैयारियां शुरू की गई।
