Explore

Search

Thursday, April 17, 2025, 11:40 pm

Thursday, April 17, 2025, 11:40 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भक्ति के शिखर पर भजनों की गूंज, झांकियों ने मन मोह लिया

Share This Post

एक शाम गणेश के नाम भक्ति संध्या में झूमें श्रदालु

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर 

गोल बिल्डिंग चौराहे स्थित गणेश उत्सव स्थल पर गणेश महोत्सव समिति एवं ओम शक्ति संगठन के बैनर तले 30वें 10 दिवसीय गणेश उत्सव के तहत विशाल भजन संध्या एक शाम गणेश के नाम का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक संजय पंचारिया व मशरूम मनचला ने ऐसा समा बांधा कि देख रात तक सैकड़ों भक्त झूमते रहे।

भजन गायक संजय पंचारिया ने गणेश वन्दना से भजन संध्या की शुरूआत की। देख रात तक चली इस भजन संध्या में संजय पंचारिया ने खम्मा खम्मा अजमाल जी रा कंवरा, म्हारे सांवरियों गिरधारी, चौसठ जोगनी रे देवी रे मंदिरिये रम जा भजनों की प्रस्तुति देखकर समा बांधा तो वहीं महेश मारवाड़ी एण्ड पार्टी ने माता जी की झांकी सजाकर भक्ति संध्या पर चार चांद लगा दिये। इसके बाद भजन गायक मशरूम मनचला ने भी एक से बढ़कर एक भजन गाकर रंग जमा दिया। उन्होंने दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में भजन गाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

शहर विधायक अतुल भंसाली भजन संध्या में अतिथि मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। भजन संध्या में जहां संजय पंचारिया और मशरूम मनचला ने भजनों की पेशगी दी तो शैलेन्द्र, कार्तिक, ताहीर, कुलदीप ने वाध्य यंत्रों पर संगत दी। जबकि शशि कुमार सोलंकी ग्रुप के एम.जे. विजन टीम ने भजन संध्या का लाईव प्रसारण किया और खिंवराज जांगिड़ ने संचालन किया। प्रारम्भ में हेमराज शर्मा, मुकेश लोढा, निरंजन चौधरी, अरुण माथुर, राजेन्द्र शर्मा, पुरुषोतमदास खेमनानी, देवीसिंह सोलंकी आदि ने विधायक अतुल भंसाली का भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]