जोधपुर-जैसलमेर ट्रेन का भगत की कोठी तक विस्तार
रेल प्रशासन द्वारा जोधपुर से जैसलमेर स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेन का 20 अक्टूबर से भगत की कोठी तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन अब आवागमन में भगत की कोठी से संचालित की जाएगी।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य और यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेन 04826/04825 जोधपुर-जैसलमेर जोधपुर ट्रेन का रविवार से भगत की कोठी तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेन 04826 जोधपुर-जैसलमेर रविवार से जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रोजाना दोपहर डेढ़ बजे जैसलमेर के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 04825 जैसलमेर से जोधपुर रोजाना जोधपुर होते हुए दोपहर दो बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंच जाएगी। ट्रेन के बाकी के स्टेशनों पर ठहराव और संचालन समय में कोई बदलाव नही किया गया है।
