नागौर कृषि महाविद्यालय करेगा मेजबानी, 150 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल
गजेंद्र सिंह राज पुरोहित. जोधपुर ग्रामीण
कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार गैर शैक्षणिक कार्मिकों के लिए ‘कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। गैर शैक्षणिक स्टाफ की मांग पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने इसकी मंजूरी दे दी है। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संगीता शर्मा के अनुसार गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए फर्स्ट वाइस चांसलर रनिंग स्पोर्ट्स ट्रॉफी के आयोजन की जिम्मेदारी कृषि कॉलेज, नागौर को दी गई है। इसका आयोजन आगामी 28 नवंबर से एक दिसंबर तक किया जाएगा। दरअसल, पिछले दिनों यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ. अरुण कुमार गैर शैक्षणिक कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उनसे रूबरू हुए उसी दौरान कार्मिकों की ओर से खेलों के आयोजन की मांग कुलपति के समक्ष रखी गई थी। कुलपति ने न केवल इसकी स्वीकृति दी बल्कि, आवश्यक आर्थिक मंजूरी भी दी।
विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थान लेंगे हिस्सा
डॉ. एसआर कुमावत निदेशक, छात्र कल्याण व आयोजक ने बताया कि इसमें कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के सभी संबद्ध संस्थान , कृषि विज्ञान केन्द्र, रिसर्च केंद्र व उप केन्द्र, किसान कौशल विकास केंद्र, कृषि महाविद्यालय, जोधपुर, सुमेरपुर, नागौर, बायतु समेत कॉलेज आफ डेयरी एंड फूड टेक्नोलॉजी व कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग हिस्सा लेंगे। इस दौरान 150 से अधिक खिलाड़ी शामिल रहेंगे। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, बास्केटबाल, वालीबाल, क्रिकेट सहित टेबल टेनिस बैडमिंटन कैरम के जैसे इंडोर गेम्स भी शामिल किए गए हैं।