शिव वर्मा. जोधपुर
रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर में 19 अक्टूबर 2024 को प्रोफेसर दौलत सिंह कोठारी स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारम्भ प्रोफेसर अजय कुमार सूद, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार, डॉ. समीर वी कामत, सचिव, डी डी आर एंड डी एवं अध्यक्ष, डी आर डी ओ, आर वी हरा प्रसाद, विशिष्ट वैज्ञानिक एवं महानिदेशक (एन एस एम) एवं निदेशक रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर, डॉ मनु कोरुल्ला, महानिदेशक (आर एम) एवं डॉ वाई श्रीनिवास राव, भूतपूर्व महानिदेशक (एन एस एम) के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
आर वी हरा प्रसाद ने अपने स्वागत उदबोधन में रक्षा प्रयोगशाला द्वारा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी क्षेत्र में किये गए कार्यों का जिक्र किया । डॉ कामत अपने अध्यक्षीय भाषण में रक्षा अनुसंधान में वर्तमान वारफेयर की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक समाधान पर कार्य करने की बात कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने “इंडिया @ 2030: एस एन टी अपर्चुनिटीज एंड चैलेंजेज” विषय पर 31वां प्रोफेसर दौलत सिंह कोठारी स्मृति व्याख्यान दिया । प्रोफेसर सूद ने भारतीय परिपेक्ष में बेसिक साइंस रिसर्च की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । जिसमे उन्होंने आज की करंट रिसर्च विषय जैसे, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेंसिंग एंड डिटेक्शन एवं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आज के युवा वैज्ञानिकों को कार्य करने की बात कही। साथ ही साथ राष्ट्र के आधारभूत विकास के लिए विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी क्षेत्र में सतत नवाचार का भी जिक्र किया। कार्यक्रम का आयोजन अजय सिंह राठौर, सह-निदेशक की अध्यक्षता में किया गया एवं समापन राष्ट्रगान एवं डॉ. अजय जैन, तकनीकी निदेशक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।