Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 1:25 pm

Monday, December 9, 2024, 1:25 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

ए वासुदेवन और एसआर बुनकर को सम्मानित किया

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए वासुदेवन के जयपुर मंडल में स्थानांतरित होने पर और नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस. आर. बुनकर का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने बताया कि डॉ. ए. वासुदेवन के कार्यकाल के अंदर रेलवे अस्पताल जोधपुर ने ऊंचाइयों को छूने का काम किया है । इनका कार्यकाल सदैव याद किया जाएगा । जब पूरे देश के अंदर 2021 में कोविड का वातावरण था उस समय डॉक्टर ए. वासुदेवन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अपने प्रयास से रेलवे अस्पताल जोधपुर में प्रथम बार ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर लगाने का काम किया। जिसके रहते रेल कर्मचारियों को इसका लाभ मिला डॉ. वासुदेवन ने रेलवे अस्पताल के अंदर इमरजेंसी में नई सुविधाएं मुहैया करने का काम किया । मेडिकल वार्ड ओ.टी. में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जिसका लाभ आज जोधपुर मंडल के कर्मचारी उनके परिवारजनों को मिल रहा है ।

इस अवसर पर मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार, सहायक महामंत्री संजय मीणा ने डॉक्टर ए. वासुदेवन को साफा, माला व प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मान किया । नए आने वाले सीएमएस डॉक्टर बुनकर का भी इस अवसर पर साफा, माला पहनाकर स्वागत करते हुए यह आग्रह किया गया कि जो कार्य वासुदेवन के कार्यकाल के अंदर पूरे नहीं हुए वह आने वाले समय में पूर्ण करवाने का काम किया जाएगा ताकि हमारे जोधपुर मंडल के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलता रहे । सभा का संचालन परमानंद गुर्जर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जसबीर सिंह चौधरी, राजेश शर्मा, बने सिंह, मदनलाल गुर्जर (कार्यशाला शाखा सचिव), अशोक सिंह मेड़तिया, अनूप त्रिवेदी, अब्दुल सलीम, शरद जोशी, कौशल कुमार, रमेश सोलंकी, अमिता जेकब, बिलाल खान, प्रहलाद राजपुरोहित, महेंद्र सिंह भाटी, अनिल भाटी, गजे सिंह भाटी, सुभाष रोज, कृष्ण कुमार गुर्जर सहित पदाधिकारी व सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर ए. वासुदेवन का साफा , माला पहनाकर क्रांतिकारी अभिनंदन करते हुए जोशीले नारों के साथ में अभिनंदन किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment