राखी पुरोहित. जोधपुर
शहर विधायक अतुल भंसाली के जन्मोत्सव पर कई संस्था सगठनों अभिनंदन किया। श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति सहित कई जैन संस्था सगठनों ने बधाई देते हुए अभिनंदन किया। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया ने बताया कि सरल स्वभाव सादगी से परिपूर्ण जरूरतमंदों की सेवा में अग्रिम रहने वाले सेवाभावी शहर विधायक अतुल भंसाली के जन्मोत्सव को लेकर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ, चिंतामणी पार्श्व मंडल, मूर्तिपूजक युवा महासंघ, वल्लभ महिला मंडल, ज्ञान सुंदर धार्मिक पुस्तकालय जीव दया समिति आदि कई जैन संस्था संगठनों व अनेक गणमान्यजनों ने स्वागत करते उनके दिर्घायु की कामना शुभकामनाएं प्रेषित कर अभिनंदन किया। विनायकिया ने भंसाली के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए सुकृत कार्यो की भरपूर अनुमोदना की।
