शिव वर्मा. जोधपुर
कुलदीप सांखला की स्मृति में सर्व एंड इम्प्रूव नेशन सेवा संस्था द्वारा रविवार को सेन सामुदायिक भवन, भगत की कोठी, पीली टंकी के सामने, पाली रोड पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर को शहरवासियों का भारी समर्थन और सहयोग प्राप्त हुआ। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया।
शिविर में प्रमुख रूप से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद चौहान (एसएन मेडिकल कॉलेज), अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र सिंह राठौड़ (मरुधरा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर), फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. जसवंत पंवार (मिशन रन क्लिनिक) और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद कुमार सैन (डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज) ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
इस शिविर के दौरान नेत्र जांच, ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, हड्डियों की कैल्शियम जांच, और ब्लड ग्रुप की जांच जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ निःशुल्क दी गईं, जिससे प्रतिभागियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और जानकारी प्राप्त हुई।संस्था का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुँचाना था। शिविर में आए लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में अधिक ऐसे आयोजनों की उम्मीद जताई। संस्था के अध्यक्ष उदय सेन उपाध्यक्ष विजय राज भाटी, कोषाध्यक्ष नितिन पंवार, उपसचिव रवि खींची ने सभी सहयोगियों और डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर समाज के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं और संस्था आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन करती रहेगी।