राखी पुरोहित. जोधपुर
पार्क में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना की तरफ से जनसभागिता के तहत मीटिंग रखी गई। सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि मीटिंग में एडिशनल एसपी लाभूराम चौधरी, ईश्वर चंद पारीक CI, रामप्रसाद ASI, बीट कांस्टेबल वीरेंद्र कालिका, पुलिस टीम की महिला सुगना उपस्थिति रहीं। पधारे हुए सभी अधिकारियों का मौहल्ला विकास समिति वी राजेंद्र दवे की तरफ से माला पहनाकर स्वागत किया गया। ईश्वर पारीक ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि कोई भी मोहल्ले में घटना होती है जिसकी सूचना 102 वह 112 पर देने पर आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने घर पर नौकर वह किराएदार रखने पर पुलिस के द्वारा वेरिफिकेशन करने हेतु सबको अवगत कराया, जिससे कि आगे किसी भी प्रकार की दुर्घटनाएं आदि नहीं हो। मोबाइल के बारे में बच्चों पर स्पेशल ध्यान रखने हेतु पासवर्ड सबके पूरे परिवार में एक ही रखें जिससे आप आपस में पासवर्ड से मोबाइल चेक कर सकते हैं। डिजिटल वेबसाइट पर ठगी होने पर 1930 पर सूचना देवे यह भारत सरकार का सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर में सभी बैंके जुड़ी हुई है जिससे कि ठगी से बचा जाए। मोबाइल में शुरू में 91 कोड भारत का है तथा अपना जान पहचान का नंबर हो तो ही बात करें । अनजान नंबरों पर बात ना करें। आजकल लोग एक्सीडेंट का बहाना बनाकर भी डिजिटल से पैसे मांगते हैं। ऐसा हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने आज के समय में नए-नए अपराध के तरीकों के बारे में सावधान रहने हेतु का तथा घर-घर पर कैमरे लगाए जिससे कि कोई भी दुर्घटना या चोरी होने पर उसका तुरंत पता लग सके। इस मीटिंग में 50 लोग मोहल्लेवासी व महिलाएं उपस्थित थी। ईश्वरचंद्र मीटिंग की व्यवस्था व पार्क की व्यवस्था हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की सचिव सुरेश चंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में राजेंद्र दवे की तरफ से अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
