Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 8:54 pm

Friday, February 7, 2025, 8:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जिला स्तरीय टॉप 10 व वाछिंत ईनामी अपराधी गिरफ्तार

Share This Post

अपराधी से 1 हॉकी बट 12 बोर बंदुक मय 9 जिंदा कारतुस बरामद
स्कोर्पियो वाहन जब्त
15000 हजार रूपये का जिला स्तरीय टॉप 10 अपराधी

rising bhaskar.com. jodhpur

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आर्मस एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व अन्य आपराधिक प्रकरणो में वाछिंत 15000 रूपये का ईनामी व जिला स्तरीय टॉप-10 में अपराधी सुनिल पुत्र मालाराम विश्नोई निवासी बिरानी पुलिस थाना भोपालगढ को पुलिस थाना खेड़ापा व भोपालगढ टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

कार्यवाही का विवरण –
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सभी वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी अधिकारियो/थानाधिकारियों के साथ जिला विशेष टीम को निर्देश दिये गये है। उक्त वान्छित अपराधी सुनील विश्नोई को पकड़ने हेतु विशेष व्यूह रचना की गयी ।
जिस पर श्री नवाब खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन व श्री प्रेमकुमार वृताधिकारी भोपालगढ के निर्देशन मे श्री नेमाराम उनिपु थानाधिकारी खेडापा , श्री गिरधारीराम उनिपु थानाधिकारी भोपालगढ के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुल्जिम के निवास स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से घेराव कर दबिश देने की प्लानिंग की गयी लेकिन मुल्जिम की दस्तयाबी के दौराने पुलिस टीम के आने की भनक लगने पर मुलजिम अपने ठहरने वाले स्थान से भागने लगा। जिसकी सूचना पुलिस टीम को मिलते ही पुलिस टीम द्वारा पीछा शुरू किया गया, वान्छित मुलजिम सुनील विश्नोई भागते हुये दीवार फांदने हेतु कुदा, वहॉं पर पत्थर पर कूदने व पत्थर पर गिरने से लगने से मुलजिम की टॉग टूट गयी। इतने समय में पुलिस टीम द्वारा पीछा कर मुलजिम को दस्तयाब किया गया। दीवार कुदते समय पैरो के पत्थर की लगने चोट आई हैं जिसका ईलाज अस्पताल से करवाया गया हैं।
इस कार्यवाही में अपराधी सुनिल पुत्र मालाराम विश्नोई निवासी बिरानी पुलिस थाना भोपालगढ को दस्तयाब किया जाकर वान्छित अपराधी से एक बिना नंबरी स्कोर्पियो एस-11 वाहन, 1 अवैध शॉर्ट गन 12 बोर, 9 कारतुस व अलग अलग प्रकार नंबर प्लेटो को नियमानुसार जब्त किया जाकर पुलिस टीम द्वारा इस वान्छित मुलजिम को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई।

आसूचना का विवरण –

वान्छित ईनामी अपराधी सुनील विश्नोई के बारे में आसूचना एकत्रित करने श्री रामकिशोर कानि. द्वारा प्रयास किये जा रहे थे, इसी के तहत दिनांक 15.6.2023 को जरिये खास मुखबिर श्री रामकिशोर कानिस्टेबल को ईतला प्राप्त हुई कि वाछिंत आरोपी सुनिल पुत्र मालाराम विश्नोई निवासी बिरानी पुलिस थाना भोपालगढ जो आज घर पर आया हुआ हैं। जो पुलिस थाना खेडापा के उक्त दोनो प्रकरणो अलावा पाली व चितौड़गढ जिले के एनडीपीएस के प्रकरणो में अभियुक्त सुनिल फरार चल रहा था। तथा जिले के टॉप 10 वाछिंत अपराधीयो की सूची मे शामील था।

मुल्जिम निम्न प्रकरणो में वाछिंत था –
1. प्रकरण संख्या 182 दिनांक 1.9.2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट व 473 भादंसं पुलिस थाना खेडापा -जिसमें 1 पम्प एक्शन 12 बोर गन मय 16 जिंदा कारतुस व एक अवैध देशी पिस्टल मय 11 कारतुस जब्त किये गये।
2. प्रकरण संख्या 183 दिनांक 1.9.2022 धारा 279, 304 ए भादंसं पुलिस थाना खेडापा
3. प्रकरण संख्या 159/2021 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सदर चितौडगढ जिसमे 78 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की गई।
4. प्रकरण संख्या 139/2016 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस शिवपुरा जिला पाली में 152 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की बरामदगी
5. प्रकरण संख्या 21240/2022 धारा 379 भादंसं पुलिस थाना मालवीय नगर साउथ नई दिल्ली में स्कोर्पियो चोरी में वाछिंत
कार्यवाही टीम –
उपरोक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका पुलिस थाना खेडापा की टीम से नेमाराम उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना खेड़ापा, दिनेश हैड कानिस्टेबल, मुकनसिंह, रामकिशोर (मुख्य भूमिका) रामनिवास कानिस्टेबल चालक व राकेश की रही।

वही पुलिस थाना भोपालगढ पुलिस टीम गिरधारीराम उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना भोपालगढ, सुरेश हैड कानिस्टेबल, किसन माली कानिस्टेबल, किसनलाल मीणा, अशोक व राकेश की रही जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment