RISING BHASKAR.COM. JODHPUR
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि पुलिस थाना आसोप द्वारा अवैध डोडा पोस्त सप्लायर आरोपी कुम्भाराम पुत्र घेवरराम जाट निवासी लवेरा खुर्द पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
कार्यवाही विवरण –
पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर मे मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिले के सभी थानाधिकारियो तथा वृताधिकारियो को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ के तस्करो को धरपक्कड़ के निर्देश दिये गये। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नवाब खां के सुपरविजन मे एवं श्री प्रेम कुमार वृताधिकारी वृत भोपालगढ के निर्देशन मे दिनाक 25.04.2023 को नेमाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खेडापा द्वारा नागौर जोधपुर पर हाईवे पर आयी होटल से 60 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया था उक्त प्रकरण का अनुसंधान देवाराम गोदारा थानाधिकारी पुलिस थाना आसोप द्वारा की जा रही है। उक्त प्रकरण मे सरीक मुलजिम अवैध डोडा पोस्त कुम्भाराम पुत्र घेवरराम जाट निवासी लवेरा खुर्द पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर बाद वाका फरार चल रहा था वाछित आरोपी कुम्भाराम को श्री नेमाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खेडापा श्री देवाराम गोदारा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना आसोप मय टीम द्वारा गिरफ्तार किया है। अवैध डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे आरोपी कुम्भाराम से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
थाना टीम :
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले श्री देवाराम गोदारा थानाधिकारी पुलिस थाना आसोप ,श्री नेमाराम थानाधिकारी पुलिस थाना खेडापा, रामकिषोर, नवीन खोजा, प्रकाष, नैनाराम, राकेष को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
