(फाइल फोटो)
-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी राशि की स्वीकृति
ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर जैसलमेर मोहनगढ़ मार्ग पर कणोद गांव में स्थित जन जन की आस्था के स्थल व चमत्कारिक मन्दिर काले डूंगर राय मन्दिर परिसर में विकास व सौन्दर्यकरन कार्यों पर आगामी समय मे एक करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर स्थित ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल श्री काले डूंगर राय मंदिर परिसर में विकास कार्यों के लिए 1.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद की अनुशंसा पर जारी इस राशि से काले डूंगर राय मंदिर प्रांगण में मार्बल टाइल्स, सोलर पावर प्लांट, नवीन धर्मशाला निर्माण, मंदिर परिसर में लगी बैंचों की मरम्मत, मंदिर तक जाने के लिए सीसी रोड, जैसलमेर-जेठवाई-काले डूंगर तक सड़क के उन्नयन सहित विभिन्न विकास कार्य होंगे।
गौरलतब है कि इस प्राचीन व ऐतिहसिक मन्दिर में वर्ष में वर्ष में दो बार मेला भरता है जिसमे प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु माता के दर्शनार्थ पहुंचते हैं। मंत्री की इस पहल को जिले भर के लोगों द्वारा स्वागत कर इसे सराहनीय कार्य बताया है।