पंकज जांगिड़. जोधपुर
रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। इसी उद्देश्य से शास्त्री नगर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन के सभागार में श्री विश्वकर्मा युवा संघ संस्थान की ओर से 13वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप जांगिड़ ने बताया कि इस शिविर को लेकर रक्तदाताओं में जोश और उत्साह नजर आया जिसके चलते युवाओं व महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और 137 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें एमडीएम अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कटारा व रोटरी ब्लड बैंक के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. त्रिलोक चंद ओधवानी और उनकी मेडिकल टीम ने रक्त संग्रह में सेवाएं प्रदान की।
संस्थान के सचिव देवज्ञ जांगिड़ ने बताया कि इस मौके राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, श्री जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, एएजी नाथूसिंह राठौड़, बीजेपी महामंत्री मनीष पुरोहित, कांग्रेस ओबीसी जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, समाजसेवी प्रकाश बेनीवाल, सुभाष गहलोत, पूनाराम बरनेला, नरेश दम्मीवाल, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान की महिला प्रदेशाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) रेणु जांगिड़, जोधपुर जिलाध्यक्ष दिलीप छड़ियां, जोधपुर महिला जिलाध्यक्ष डॉ. मोनिका आर. करल, मानवाधिकार अध्यक्ष स्मिता नागल, भाजपा वरिष्ठ नेता एडवोकेट पुखराज जांगिड़, खींवराज जांगिड़, पार्षद फतेहराज मांकड़, बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद पुरोहित, श्री जांगिड़ पंचायत के ज्योतिस्वरुप धनेरवा, सुरेश कुलरिया, वीरेंद्र भाकरेचा सहित एडवोकेट भारतभूषण शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा, अमित सिंघाटिया, लक्ष्मण भाटी, महिला मंडल की विनती भाकरेचा, स्नेहलता, गुरुशा, पूजा, प्रेमलता, शकुंतला, नर्बदा, दीप्ति, मीनाक्षी, संस्थान के संरक्षक भारत जांगिड़, ईश्वर मांकड़, पुष्पेन्द्र शर्मा, पवन जांगिड़, दीपक कींजा, कैलाश कींजा, हेमंत मांकड़, रविन्द्र जांगिड़, राजेन्द्र जांगिड़, हेमंत शर्मा, डॉ. शिवमंगल नागल, स्नेहलता सुथार सहित गणमान्य नागरिक कृष्णा जांगिड़, प्रेमसिंह भेड़, सांवरमल पटेल, राजू झाला, विनोद, राजू आदि उपस्थित रहे।
संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुलरिया, कोषाध्यक्ष रामदेव सालेचा सहित त्रिलोक कुलरिया, मनोहर उत्तम, उत्तम कुलरिया, सोहन भदरेचा, मनीष मेक्स, हितेश नागल, राहुल, अरविंद, राधेश्याम बरड़वा, प्रकाश, शंकर, कुंदन, कंवरलाल, नरेश, कपिल, विजय, योगेश व प्रशांत भदरेचा ने अतिथियों का सम्मान किया व रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
