पारस शर्मा. जोधपुर
जोधपुर संभाग पारस शर्मा स्नातकोत्तर प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 81 महिलाओ को निःशुल्क परामर्श देकर चिकित्सा दी गई ।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर के स्नातकोत्तर प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में ग्राम लोरड़ी पंडित जोधपुर में झंडू कम्पनी के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर हेतु संजीवनी चिकित्सालय अधीक्षक प्रो गोविंद गुप्ता एवं कैंप प्रभारी डॉ ब्रह्मानंद शर्मा ने आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने तथा शिविर के सफल आयोजन में विशेष सहयोग किया । प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग के चिकित्सा विशेषज्ञ एसोसिएट प्रो. डॉ.रश्मि शर्मा द्वारा स्तनपान से संबंधित परामर्श एवं दूषित स्तनपान से होने वाले दुष्प्रभाव,स्तन्यजनन, स्तन्यशोधन औषधियों एवं आहार विहार के बारे में बताया | आज के समय में बालक के सर्वांगीण विकास एवं पोषण में माता के स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला | इस शिविर से 81 महिलाओ को निःशुल्क चिकित्सा दी गई । स्नातकोत्तर अध्येता डॉ सरोज चौधरी ने स्तनपान की विधि एवं उपयोगी पथ्य अपथ्य के बारे में जानकारी दी । शिविर में झंडू कम्पनी के श्री चन्द्रशेखर मनावत ने निःशुल्क ओषधियाँ उपलब्ध करायी । शिविर में नर्सिंग कर्मचारी कुमारी कल्पना,अरविंद पटेल एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राकेश ने सहयोग दिया जोधपुर संभाग पारस शर्मा.9351448065
