गणेश मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के निवासी एवं लोक कलाकार पूनमचंद दाधीच के अथक प्रयासों की बदौलत वर्तमान में कस्बे के सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर का निर्माण विशेष तीन दिवसीय गणेश मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ विधिवत रूप से एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इसको लेकर पूनमचंद दाधीच को गणेश सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
तीन दशक से स्थापित गणेश चबूतरे से लेकर लाखों रुपए की लागत से गणेश मंदिर निर्माण लोक कलाकार पूनमचंद दाधीच बोरुंदा के अथक प्रयासों से संपूर्ण हुआ। दाधीच के साथ ही विशेष भूमिका निभाने वाले समाजसेवी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत भाटी एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण भाटी सहित कई युवाओं के प्रयास भी रंग लाए। इन्होंने मिलकर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में विभिन्न भामाशाहों से मिलकर गणेश मंदिर निर्माण के प्रति उत्साह वर्धन करते हुए उनसे करीब 25 लाख रुपए एकत्रित कर भव्य गणेश मंदिर का निर्माण करवाया तथा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी करवाया। जिसमें आयोजित भव्य भजन संध्या में आधा दर्जन से अधिक विभिन्न भामाशाहों ने कलश, ध्वजा झालर, टंकोर, श्रृंगार, पट खोलना व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मैं लाखों की बोलियां लगाकर करीब 35 लाख रुपए एकत्रित किए गए। कार्यक्रम में विशेष योगदान को लेकर गणेश सेवा समिति द्वारा लोक कलाकार पूनम चंद दाधीच का माला व स्मृति चिन्ह तथा साफा पहना कर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान भैराराम जोशी, नंदकिशोर टाक, सुरेंद्र वैष्णव, सुरेंद्र कच्छावा, मुकेश टाक, अशोक भाटी, अमीत जैन, भीकाराम सैनी, ओमप्रकाश भंवरिया, कैलाश बियानी, चेनाराम मेघवाल, हुकमाराम सोलंकी, ताराचंद भंवरिया, सतीश अग्रवाल, मनोज शर्मा, कमल खलीफा, अक्षय शर्मा व महावीर डुडी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
