Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 8:33 pm

Friday, February 7, 2025, 8:33 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

रेलवे बैंक ने मेधावी प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

रेलवे बैंक ने मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी लिमिटेड द्वारा 149 मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह के आरम्भ में मुख्य अतिथि उ.प. रेलवे, जोधपुर के मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह, एन.डब्ल्यू.आरई.यू. जोधपुर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास, बैंक के चेयरमैन-कौशल कुमार, वाईस चेयरमैन-अशोक सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार द्वारा सरस्वती वन्दना करते हुए दीप प्रज्जवलित कर आराधना की। इस अवसर पर बैंक की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर एवं माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

समारोह में पंकज कुमार सिंह सहित उपस्थित रेल एवं बैंक अधिकारियों द्वारा मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसके तहत प्रोफेशनल कोर्स, डिग्री, डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण करने वाले कुल 47 छात्र-छात्राओं को 1,500 रु. मय सिल्वर मेडल प्रशंसा पत्र तथा कक्षा दसवीं के 51 एवं बारहवीं के 51 छात्र-छात्राओं को 1,000 रु. मय सिल्वर मेडल प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को पूरी मेहनत के साथ कठोर परिश्रम करना चाहिए एवं तब तक मेहनत करनी चाहिए जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये, कठोर मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। यहाँ उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं।

मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने अपने संबोधन में कहा कि यह बैंक निरन्तर 105 वर्षों से रेल कर्मचारियों की सेवा कर रही है। इस बैंक द्वारा किया जा रहा प्रत्येक कार्य सराहनीय है। यहाँ उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। मैं आप सभी के उज्जलव भविष्य की कामना करता हूँ। समारोह के दौरान छात्रा सुश्री मनीषा नवल ने अपना शैक्षणिक अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान परिवारजनों को समर्पित करना चाहूंगी। मैने अपने विश्वास को कायम रखते हुए एवं परिवार के सहयोग के चलते शिक्षा क्षेत्र में कामयाबी हासिल की है। समारोह में बैंक संचालक मण्डल सदस्य मदनलाल गुर्जर, महेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, महेश उपाध्याय, श्रीमति अंजुमन पठान, मीठालाल मीणा, यूनियन पदाधिकारियों सहित बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment