अरुण माथुर. जोधपुर
पावटा चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस अभियान का नेतृत्व हेड कांस्टेबल महेश व्यास, कांस्टेबल आवड़ दान और हवलदार गोपाल सिंह (सिक्स राज बटालियन) ने किया।
अभियान में एनसीसी की छात्राएं विनोद कंवर, नेहा देवड़ा, शिवराज सिंह और प्रदीप राठौड़ ने भाग लिया। इन्होंने राहगीरों और वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और तेज गति से वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए।
छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील की। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान से जनता में जागरूकता बढ़ती है और सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलती है। यातायात विभाग आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ताकि नागरिक सुरक्षित यात्रा कर सकें।
