विशेष अभियान ’’एरिया डॉमिनेशन’’ के तहत जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण ने की कार्यवाही
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
चार साल से फरार 10 हजार रूपये का वांछित ईनामी तस्कर गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे नशाखोरी उन्मूलन व रेंज स्तर पर चलाये जा रहे ’’एरिया डॉमिनेशन’’ अभियान के तहत जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुलिस थाना बोरून्दा के प्रकरण संख्या 21/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में लम्बे समय से फरार चल रहे 10000/- रूपये के ईनामी अपराधी विष्णु उर्फ विशनाराम पुत्र गोपाराम जाट निवासी बिसलपुर, पुलिस थाना डांगियावास, आयुक्तालय जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस थाना बोरून्दा को सुपुर्द किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के सफल क्रियान्वन हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया जाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया जिसके तहत भोपालसिंह लखावात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन में अमानाराम प्रभारी जिला विशेष टीम के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के पप्पुराम की आसूचना के आधार पर अपराधी विष्णु उर्फ विशनाराम पुत्र गोपाराम जाट निवासी बिसलपुर, पुलिस थाना डांगियावास, आयुक्तालय जोधपुर गिरफ्तार किया गया। मुलजिम की आसूचना प्राप्त करने के लिये पिछले 24 घण्टे से लगातार मुलजिम के संदिग्ध रहवासी स्थानों पर रैकी की गई एवं उसके बारे में आसूचना प्राप्त की जाकर मुलजिम को दस्तयाब किया जाकर अग्रिम अनुसंधान हेतु सुरेश सारण उनि थानाधिकाारी पुलिस थाना बोरुन्दा को सुपुर्द किया गया।
अभियुक्त का विवरण – विष्णु उर्फ विशनाराम पुत्र गोपाराम जाट निवासी बिसलपुर, पुलिस थाना डांगियावास, आयुक्तालय जोधपुर। टीम का विवरण – कार्यवाही में प्रभारी जिला विशेष टीम, अमानाराम, चिमनाराम, भवानी चौधरी, पप्पुराम (आसूचना) व हरसुख की मुख्य भुमिका रही जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
