शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के पुत्र के विवाह में आशीर्वाद समारोह में करेंगी शिरकत
शिव वर्मा. जोधपुर
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को जोधपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह बडला, बीजेपी नेता नरेंद्र कच्छवाहा, घनश्याम वैष्णव, सुनील सिरवी, जगराम विश्नोई, जगत नारायण जोशी, बाबू सिंह राठौड़, नरेश सुराणा, अर्जुन लाल गर्ग, राकेश दवे, एसके जोशी ने अगवानी की।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। विशेष तौर पर वसुंधरा राजे शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड के पुत्र के विवाह के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंची है। राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री अर्जुन लाल गर्ग, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, जेडीए के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर महेंद्र सिंह, भाजपा नेता सुनील सीरवी, नरेश सुराणा नरेंद्र कच्छवाहा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह बडला ने उनकी अगवानी की। वहीं वसुंधरा राजे के एयरपोर्ट से बाहर निकलने के साथ जिंदाबाद के नारे लगे और फूल मालाओं के साथ दुपट्टे पहनाकर वसुंधरा राजे का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने 144 साल बाद कुंभ के बने संयोग का जिक्र किया और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या राजमाता विजय राजे सिंधिया की पुण्यतिथि है, राजमाता विजय राजे सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर जब दर्शन होंगे तो उसका विशेष महत्व है मेरे लिए। इसी दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ भी एयरपोर्ट पर आए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार विकास के काम एक साल से लगातार कर रही है लेकिन राजस्थान में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है।
