Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 4:31 am

Sunday, February 9, 2025, 4:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

त्रिवेणी संगम (महाकुंभ) जल का स्वागत व मंगल बधावा आयोजन 25 जनवरी को, वितरण 28 व 29 जनवरी को

Share This Post

पंकज बिंदास. जोधपुर

रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में श्री देवनारायण मंदिर रातानाडा के सेवक रामप्रसाद महाराज द्वारा लाए गए त्रिवेणी संगम (महाकुंभ) जल का 25 जनवरी, शनिवार को सुबह 11.15 बजे महाकुंभ जल का स्वागत के साथ मंगल बधावा कार्यक्रम का आयोजन होगा।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष इंद्रसिंह सांखला ने बताया कि जिन बूढ़े माता-पिता को इस महाकुंभ में नहीं ले जाया जा सकता उनके लिए विशेष कुंभ का जल लाया गया हे जो दो दिन 28 व 29 जनवरी को वितरण किया जाएगा। मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि मोनी अमावस्या को देखते हुए एवं 144 वर्ष यानी 1728 महीने के बाद आए इस पावन अवसर महाकुंभ की 1728 बोतल जल का वितरण करेंगे। लोगों की आस्था और विश्वाश को देखते हुए जो लोग मंदिर नहीं आ सकते उन्हें फोन करके बिल्कुल निःशुल्क मंदिर की तरफ से घर पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment