ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
महेंद्र सिंह पंवार प्रशासनिक अधिकारी बने हैं। शिक्षा विभाग जैसलमेर प्राथमिक में सेवारत सरल मृदुभाषी व सहयोगी स्वभाव के धनी महेंद्र सिंह पंवार का विभागीय नियमानुसार पदोन्नति मिलने पर आज कार्यालय में पद भार ग्रहण किया। पंवार के कार्य भार ग्रहण करने पर उन्हें बधाइयां देने वालो का तांता लग गया। अपने सीधे व सरल स्वभाव के कारण एवं हर किसी की निस्वार्थ भाव से सहायता व उचित सलाह देने से पंवार आभजन के हितैषी माने जाते हैं। गैर सरकारी शिक्षण संघ के पदाधिकारियों ने भी पंवार से मिल कर उन्हें बधाई दी हैं।
