जोधपुर से शिव वर्मा और जैसलमेर से ओम जी. बिस्सा की रिपोर्ट
गणतंत्र के सम्मान में जोधपुर और जैसलमेर में हजारों लोगों की उपस्थिति में ध्वजारोहण हुआ। तिरंगे के साए में लोगों ने शपथ ली कि हम देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखेंगे। जोधपुर में मुख्य समारोह उम्मेद राजकीय स्टेडियम में और जैसलमेर में शहीद पूनम स्टेडियम में आयोजित हुआ।
जोधपुर में मुख्य समारोह श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में हुआ, जहां मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने ध्वजारोहण किया तथा परेड निरीक्षण के उपरान्त मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि जोगाराम पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रतिभाओं और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त विभिन्न महानुभावों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी ने किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम जी पटेल ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विकसित राजस्थान के संकल्पों को पूरा करने में लिए आत्मीय भागीदारी के साथ आगे आने का आह्वान जन-जन से किया।
भव्य मार्च पास्ट में दिखा अनुशासन
समारोह में परेड कमाण्डर कंपनी कमाण्डर खेताराम के नेतृत्व में हुए मार्चपास्ट में प्रथम बटालियन आरएसी (प्लाटून कमाण्डर सोहनी), पुलिस आयुक्तालय पुरुष(एसआई महेन्द्र सिंह ), पुलिस आयुक्तालय महिला(एसआई सुनीता कुमारी), केन्द्रीय कारागृह (जेलर कविता विश्नोई ) राजस्थान होम गार्ड्स -पुरुष (पी.सी. पुष्पेन्द्र सिंह सिसोदिया), राजस्थान होम गार्ड्स -महिला(पी.सी. सुश्री रिंकू कंवर शेखावत), स्काउट्स (लीडर मुकेश सैन) एवं गाईड (लीडर पलक विश्नोई) की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।
परेड प्रदर्शन में आरएसी प्रथम
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड प्रदर्शन में आरएसी फर्स्ट बटालियन ने प्रथम, पुलिस आयुक्तालय (महिला) टुकड़ी ने द्वितीय तथा पुलिस आयुक्तालय (पुरुष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही आरएसी बैण्ड को भी प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सामूहिक व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रस्तुत किए। इसी प्रकार देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहने के साथ ही देशप्रेम का ज्वार उमड़ा दिया।
झांकियों ने दर्शायी विकास की झलक, दिए संदेश
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न संस्थाओं और विभागों की आकर्षक झांकियों ने एक ओर जहां संदेशों के जरिये विकास, योजनाओं, कार्यक्रमों आदि से रूबरू कराया वहीं बेहतर प्रदर्शन से मन मोहा। इनमें जोधपुर डिस्कॉम की ओर से ‘पीएम सूर्य घर योजना’ थीम, जेडीए द्वारा शहर के विकास कार्यो की थीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुर की टोबोको फ्री थीम, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग, जोधपुर की कृषि की आधुनिक उन्नत तकनीक एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी थीम, अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर वृत्त, जोधपुर की जल जीवन मिशन एवं अमृत 2.0 की थीम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, जोधपुर/अति. परियोजना समंवयक, नरेगा जोधपुर की विकसित राजस्थान नरेगा विकास कार्य थीम, आयुक्त, नगर निगम (उत्तर), जोधपुर की स्वच्छ भारत मिशन थीम, आयुक्त, नगर निगम (दक्षिण), जोधपुर की स्वच्छता ही सेवा (स्वभाग स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता) थीम, उप निदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग, जोधपुर की नन्द घर व महिलाओं के विकास संबंधी अभिकरण थीम, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान/रमसा शिक्षा विभाग, जोधपुर की व्यावसायिक शिक्षा एवं पीएमश्री की गविविधियां थीम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) जोधपुर/जिला परिवहन अधिकारी जोधपुर की “या रथ“ द्वारा यातायात नियमों की जानकारी थीम, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, जोधपुर की गैस हादसों से बचाव एवं जीवन्त प्रदर्शन की रोचक प्रस्तुति, केन्द्रीय कारागृह जोधपुर की सुरक्षा, सुधार एवं स्वावलम्बन थीम पर विभिन्न आकर्षक झांकिया प्रस्तुत की गयी। साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न तरीको से आग से बचाव, उपरी मंजिल से बचाव के लिए जीवंत प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई, सुरसागर विधायक श्री देवेन्द्र जोशी, महापौर (दक्षिण) सुश्री वनिता सेठ, महापौर (उत्तर) श्रीमती कुंती देवड़ा, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, ज़िला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर में 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया
सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर में 76वाँ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एमएल.गर्ग, महानिरीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।
गर्ग ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान की ऐतिहासिक उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने भारत की लोकतांत्रिक शक्ति, विज्ञान और तकनीकी में हुई प्रगति पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, कि भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करके इतिहास रचने वाली उपलब्धि से गर्वित किया, जो देश के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और समर्पण से हासिल हुआ। अब भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हुआ है, जिन्होंने मंगल ग्रह पर अपना यान भेजा है। यह मिशन हमारी अंतरिक्ष तकनीक की अद्वितीय क्षमता का प्रमाण है। वर्तमान में भारत विश्व का आईटी हब कहा जाता है, क्योंकि आज दुनिया की बड़ी-बड़ी कम्पनियों के सी.ई.ओ. भारतीय है। निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप, भारत दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह उपलब्धि हमारे देश की आर्थिक प्रगति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उपलब्धि न केवल हमारे देश के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह हमें आगे बढ़ने और भी बड़ी उपलब्धिया हासिल करने के लिए प्रेरित करती है।
गर्ग ने बल के जवानों की बहादूरी और समर्पण की प्रशसा की। उन्होनें कहा कि जवान न केवल भारत-बांग्लादेश और भारत-पाकिस्तान सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, साथ ही घुसपैठ और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों एवं नक्सलवाद से लड़ने में भी महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर कार्मिकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए महानिदेशक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री गर्ग ने जवानों और उनके परिवारों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और बल की एकता, अखंडता तथा निष्ठा को बनाए रखने के लिए सभी को प्रेरित किया।
जैसलमेर : सराहनीय सेवाओं के लिए 46 सम्मानत
76 वां गणतंत्र दिवस-2025 रविवार को जिले भर में हर्षोल्लासपूर्वक व गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमॉडर रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी मालवीय के नेतृत्व में पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी, एनसीसी महिला विंग, स्कॉउट, गाईड गर्ल्स के साथ ही अन्य टूकडियों ने मार्च पास्ट किया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मुख्य मंच के आगे से गुजरे।
इस मौके पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिता चौधरी, पूर्व विधायक डॉ.जितेन्द्रसिंह, हिम्मताराम चौधरी, मूलाराम चौधरी, चुतराराम प्रजापत के साथ ही जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, नगरवासी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर एवं विधायक छोटूसिंह भाटी व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गणतंत्र दिवस पर बधाई दी इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर गेलेंटरी अवार्ड विजेताओं एवं शहीदों की विरांगनाओं का भी जिला कलेक्टर ने बहुमान किया। इस मौके पर वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार ने समारोह में माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थान के पारम्परिक घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई। इस प्रस्तुति को शिक्षिका श्रीमती सायरी चौहान, श्रीमती रश्मि आचार्य एवं श्रीमती पूजा हरवानी द्वारा तैयार करवाया गया। समारोह में पुलिस बैंड की मधूर धूनों एवं बैंड के थाप पर नगर की 18 राजकीय एवं निजी विद्यालयों के 800 छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया।
झांकियों की हुई प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्टेडियम में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता, अन्नपूर्णा रसोई, सद्भावना केन्द्र, से ओत-प्रोत शानदार झांकी की प्रस्तुती की गई। जलदाय विभाग द्वारा जल-जीवन मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं व बालिका शिक्षा व स्वास्थ्य, जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरुकता, पंचायत समिति सम द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से ओत-प्रोत संजीव झांकी की प्रस्तुति की गई। निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी प्रथम, नगरपरिषद की झांकी द्वितीय एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही। झांकी के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में उप पुलिस अधीक्षक रुपसिंह इंदा, कोषाधिकारी देरावरसिंह राठौड़, आयुक्त नगरपरिषद लजपाल सिंह सोढ़ा, तहसीलदार पारसमल राठौड़, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शंकर सिंह उदावत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रामनिवास शर्मा, अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी.मीणा, उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक गोयल, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई भी उपस्थित थे। समारोह का संचालन व्याख्याता श्रीमती आरती मिश्रा व नरेन्द्र वासु ने किया।
बीएसएफ पर डीआईजी योगेंद्र सिंह ने फहराया तिरंगा, की जवानों की हौसला अफजाई
भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। सीमा पर जवानों ने तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र की सुरक्षा का संकल्प लिया। इन दिनों भारत पाक सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चल रहा है, गणतंत्र दिवस को देखते हुए निगरानी कड़ी हो गई है। इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सारा मैन पॉवर बॉर्डर पर तैनात है। यहां तक कि बीएसएसफ के अधिकारी भी सरहद पर ही मोर्चा संभाले हुए हैं। ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ पूरी तरह से बॉर्डर पर तैनात हैं। ऑपरेशन अलर्ट के साथ ही सीमा पर गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ मुख्यालय पर डीआईजी योगेंद्रसिंह राठौड़ ने झंडा फहराया। डीआईजी ने सभी देशवासियों को भारत-पाक बॉर्डर से सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। सभी जवानो का हौसला अफजाई किया। आपको बता दें कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में सबसे पहली पंक्ति में बीएसएफ का नाम आता है। कच्छ के रण से लेकर कश्मीर में बर्फ के बीच बीएसएफ के जवान हमेशा सीमाओं की सुरक्षा एक पहरेदार के रूप में कर रहे हैं। देश की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा राजस्थान के पश्चिमी जिले जैसलमेर से लगती है। इस 471 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान फ्रंटियर की 122 चौकियां हैं, जिसमें हजारों जवान देश की सीमा में हमेशा मुस्तैद हैं।
