राखी पुरोहित. जोधपुर
लाल सागर, नरसिंह विहार स्थित गुरूकृपा सदन में “नव वर्ष स्नेह मिलन और मिले सुर मेरा तुम्हारा” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर पंकज जांगिड़ बिंदास को साहित्यकार लीला कृपलानी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक हर्षद सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में महिला साहित्यकारों का सम्मान व वरिष्ठ साहित्यकार व समाजसेविका लीला कृपलानी की बाल गीत संग्रह पुस्तक ‘गीतों की गुनगुन’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सभी साहित्यकारों ने अपनी अपनी विधा में गीत, ग़ज़ल व कविता पेश की। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
