पंकज बिंदास. जोधपुर
महात्मा गांधी अस्पताल के किचन विभाग की वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी तेज कंवर सांखला को 76वें गणतंत्र दिवस पर निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं जयपुर द्वारा सम्मानित किया गया। जयपुर के स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राज. जयपुर के निदेशक (आरसीएच) डॉ. एस.एस. राणावत, निदेशक (एड्स) डॉ. ओ.पी. थाकन व निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश शर्मा द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्ति के समाचार सुनकर अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों, मित्रगणों और समाज के विभिन्न संगठनों में खुशी की लहर छा गई और सभी ने बधाइयां प्रेषित की और निवास पर उनका अभिवादन किया।
तेज कंवर सांखला ने बताया कि उन्हें ये सम्मान अस्पताल में मरीजों की सेवा और निरंतर सार-संभाल करने, विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा करने, पर्यावरण संरक्षण के तहत पेड़ पौधे लगाने, दीन-दुखियों, पशु-पक्षियों व गौसेवा आदि सेवा कार्यों सहित धार्मिक आयोजन में तत्परता से सहभागिता निभाने के लिए प्रदान किया गया। इन्हीं सेवा कार्यों के तहत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी सम्मानित हो चुकी है।
