Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 3:04 am

Sunday, February 9, 2025, 3:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बॉर्डर और भी सुरक्षित…पुरानी फेंसिंग बदली जा रही, शुरुआत श्रीगंगानगर से, स्मार्ट फेंसिंग में गैजेट को किया गया इंटीग्रेट

Share This Post

पाकिस्तान से सटा 1000 किमी बॉर्डर हो जाएगा अभेद

श्री गंगानगर बॉर्डर से डीके पुरोहित और पारस शर्मा की विशेष रिपोर्ट

अब बॉर्डर और भी सुरक्षित होने जा रही है। सरहद पर बीएसएफ के जवान पहले से ही मुस्तैद हैं, मगर सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए अब फेंसिंग को और मजबूत किया जाएगा। पुरानी तारबंदी को हटाकर नई फेंसिंग की जाएगी। इसकी शुरुआत श्री गंगानगर बॉर्डर से की जा रही है। गर्मियों में करीब 50 डिग्री तापमान और सर्दियों में शीतलहर और औसत से कम तापमान में बीएसएफ के जवान ड्यूटी देते हैं। उनकी सेवाओं से सरहद महफूज हैं। जवानों की मुस्तैदी के साथ-साथ अब बॉर्डर पर तारबंदी को मजबूत किया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरानी फेंसिंग को बदलने का निर्णय लिया है। अब नई स्मार्ट फेंसिंग से देश की सरहदें और भी मजबूत हो जाएगी।

दुश्मनों के इरादों को नेस्तनाबूद करने के लिए बीएसएफ ने सरहद पर मोर्चा संभाल रखा है। बीएसएफ के जवान रात दिन गश्त कर रहे हैं। बॉर्डर आर-पार नजर रखी जा रही है। बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग ने बताया कि पुरानी फेंसिंग को बदलकर अब नई और स्मार्ट फेंसिंग लगाई जा रही है। देश की सुरक्षा को देखते हुए यह कड़ा निर्णय लिया गया है। पाकिस्तान से लगती 1000 किलोमीटर सीमा पर पुरानी फेंसिंग बदली जा रही है। नई डिजाइनिंग की फेंसिंग का कार्य गंगानगर सीमा से शुरू हुआ है। एंटीकट डिज़ाइन के कारण अब फेंसिंग को काटना मुश्किल हो जाएगा। नई डिजाइनिंग की फेंसिंग पर चढ़ना भी मुश्किल होगा।

फेंसिंग बॉर्डर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्वपूर्ण हिस्सा : गर्ग 

बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग ने कहा कि स्मार्ट फेंसिंग बॉर्डर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने का भारत सरकार का गंभीर निर्णय है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशन में गम्भीर निर्णय लिए जा रहे हैं। पाकिस्तान से लगती भारत की सीमा पर पुरानी फेंसिंग को बदलने का कार्य शुरू हो चुका है। 1000 किलोमीटर की पाकिस्तान से लगती सीमा की फेंसिंग बदलने का कार्य किया जा रहा है। गर्ग ने कहा कि स्मार्ट फेंसिंग में गैजेट को इंटीग्रेट किया गया है। इससे सर्विलेंस की कैपेसिटी बढ़ती है। सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार का यह अहम निर्णय है।

सीमाओं को हर हाल में सुरक्षित रखना ही सरकार का उद्देश्य : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मानना है कि सीमाओं को हर हाल में सुरक्षित रखना ही भारत सरकार का उद्देश्य है। बॉर्डर पर नई डिजाइन की फेंसिंग लगाई जा रही है। गृह मंत्रालय द्वारा नई फेंसिंग के कार्य को स्वीकृति दी गई है। सीमा क्षेत्र में इंप्रूव किया जा रहा है। रोड मैप भी तैयार किया जा रहा है। इससे हमारी मोबिलिटी बढ़ जाएगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment