पारस शर्मा. जोधपुर
भाजपा जिला सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ राजीव बारासा और वाल्मीकि महासभा ने नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल को 40 किलो की गुलाब की माला और साफा पहनाकर स्वागत कर बधाई दी। राजीव बारासा ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा भाजपा अध्यक्ष की घोषणा पर वाल्मीकि समाज के सभी दिग्गज कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल को साफा और 40 किलो की माला पहनाकर बधाई देकर स्वागत किया और कहा कि इनके कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता से भारतीय जनता पार्टी संगठन को सशक्त बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत होगा। इनकी ऊर्जा और मार्गदर्शन से हमें नई प्रेरणा मिलेगी। इस कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज क़े दिग्गज अतिथि गण वेदराज कंडारा, प्रकाश पंडित विद्रोही, भीमराज, सुखराज जावा, जसराज छेडवाल, राजू सांदड, साहिल कल्ला आदि मौजूद थे।
