पंकज जांगिड़ बिंदास. जोधपुर
मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर बोरानाडा स्थित इन्फिनिटी इंडिया प्रतिष्ठान में “एक शाम श्री मामाजी देव के नाम” भजन संध्या का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक श्रवण सिंह भाटी व किशन सिंह शेखावत ने बताया कि भजन संध्या में गायिका मंजू डागा एंड पार्टी और विशेष कलाकार अरुण गुर्जर ने देवी-देवताओं के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति तथा मनीष सोनी, रवि परिहार, कार्तिक, प्रशांत, मोहित ने संगीतमय प्रस्तुति दी। जिन पर भक्त रातभर भजनों पर झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। इस मौके प्रतिष्ठान के मालिक अशोक बाहेती, प्रतिष्ठान के हेड इंचार्ज मांगीलाल विश्नोई, भागीरथ गुर्जर, किशन विश्नोई सहित अनेक कर्मचारी व भक्त उपस्थित रहे।
