पंकज जांगिड़ बिंदास. जोधपुर
रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में मोनी अमावस्या के उपलक्ष में दो दिवसीय त्रिवेणी संगम जल अभियान के तहत निःशुल्क त्रिवेणी संगम जल की 4500 बोतल वितरण की गई।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष इंद्रसिंह सांखला ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट और महिला मंडली की तरफ से आयोजित इस अभियान में क्षेत्र के सभी लोगों ने लाभ लिया। मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि आज की इस युवा पीढ़ी में अपने धर्म के प्रति आस्था जागरूक हो रही है। पुजारी ने कुंभ की महत्ता युवाओं को समझा कर के धर्म और देश के प्रति सेवा भावना जागृत हो रही। इसी उद्देश्य से दो दिवसीय अभियान चलाया जिसमे युवा लड़के व लड़कियों में उत्साह देखा गया। क्षेत्र के आसपास कोचिंग, पीजी, हॉस्टलों, में रहने वाले युवा ने त्रिवेणी संगम जल ले जाकर स्नान किया।
