Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 6:10 pm

Sunday, February 16, 2025, 6:10 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

श्रीयादे माता की जयंती कल…शोभायात्रा में बढ़ाएगी 101 झांकियां शोभा, जागरण-भजन संध्या आज

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

कुम्हार (प्रजापति) समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि श्रीयादे माता जयन्ती का महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दो दिवसीय भव्य समारोह में विशाल भजन सध्या और शोभायात्रा में 101 झाकियां आकर्षण का केन्द्र होगी।

श्रीयादे जयन्ती महोत्सव समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुड़िया ने बताया कि दो दिवसीय समारोह के सफल आयोजन हेतु जोधपुर को 40 से अधिक प्रखण्डों में विभाजित किया गया है तथा सभी क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की गई है। इस समारोह में प्रथम दिन माघ सुदी एकम् गुरुवार 30 जनवरी को श्रीयादे माता मन्दिर रातानाडा, सागरिया फान्टा, गणेश नगर और श्रीयादे धाम झालामंड पर विराट भजन संध्या आयोजित होगी। जिसमें देश के विख्यात भजन सम्राट अन्य कलाकार , भजनों की प्रस्तुति देंगे। भवाई नृत्य तथा कच्छी घोडी नृत्य इस जागरण की शोभा बढ़ाएंगे।

वहीं रातानाडा में भजन संध्या में लोक कलाकार कालूराम प्रजापति ‘कमल’ गायक अपने भजनों से भक्ति रस की सरिता बहाऐंगे
शहर के कोने-कोने से हजारों की संख्या में समाजबन्धु व भक्तगण आयेंगे। दूसरे दिन माघ सुदी बीज शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को प्रातः 10.30 बजे श्रीयादे माता मन्दिर रातानाडा से अतिथिगण व समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा शोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाकर विधिवत् शुभारम्भ होगा। शोभायात्रा रातानाडा से प्रारम्भहोकर नई सड़क से होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर विर्सजित होगी।
भव्य शोभायात्रा में 101 सामाजिक, धार्मिक, देशभक्ति से ओत प्रोत जिसमें फाइटर विमान, भारतीय कमाण्डो तोप सहित एवं शैक्षणिक, धार्मिक व आकर्षक झांकियों के साथ भजन मण्डलियां, पंजाब का अनोखा भांगडा डांस, जोधपुर की प्रसिद्ध बैण्डों द्वारा मधुर स्वर लहरियां सोजत सिटी की सुप्रसिद्ध कच्छी घोड़ी नृत्य आकर्षण का केन्द्र होंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment