अखिल भारतीय सिंघवी भाईपा संगठन की पहल : जीव दया की दिशा में अनूठा कदम
पारस शर्मा. जोधपुर
अखिल भारतीय सिंघवी भाईपा संगठन और युवा सदस्यों की एक अनूठी ओर प्रेरणादायक पहल शुरू की जा रही है। संभवतया इस तरह का यह रोटी बैंक राजस्थान में पहला होगा। इस रोटी बैंक की स्थापना के पीछे, एक बहुत ही संस्कारी सोच और मूक पशुओं के प्रति सेवा भाव को जागृत करना है। जैसा कि आप सभी को मालूम हे कि आजकल के युवा और छोटे बच्चे पढ़ाई के बोझ तले बहुत ही व्यस्त दौर से गुजर रहे हैं।
इन बच्चों को बिलकुल समय ही नहीं मिल पा रहा है कि वो, मूक पशुओं की सेवा कर सकें। ना ही बहुत से माता पिता भी इन बच्चों को सेवा, सहायता की भावना को प्रेरित कर रहे हैं। बहुत से घरों में अब गाय और कुत्तों के लिए पहली रोटी भी नहीं बनती है,तो बच्चे पशुओं की सेवा भाव का संस्कार कहा से सीखेंगे। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए सिंघवी भाईपा जोधपुर के युवा सदस्यों ने विलुप्त होती मूक पशुओं के प्रति दया, सेवा और संस्कार की भावना को पुनर्जीवित करने के लिये, इस रोटी बैंक की स्थापना का बीड़ा उठाया है।
दो तरह से काम करेगा रोटी बैंक
1-बच्चों से रोटी संग्रहण
यह रोटी बैंक, दो तरह से कार्य करेगा। पहला, सिंघवी युवा संघ के सदस्य जोधपुर शहर की बड़ी स्कूलों में जाकर, वहा के मैनेजमेंट या प्रिंसिपल से बात करेंगे और प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों से, रोज अपने घर से केवल एक रोटी लाने की बात करेंगे। इस काम में स्कूलों के शिक्षको भी जोड़ा जायेगा कि वो भी अपने घरों से रोज एक रोटी अवश्य लेकर आये, इससे बच्चे भी प्रेरित होकर रोटी लेकर आयेंगे। हर स्कूल के गेट के अंदर, सिंघवी भाईपा की ओर से एक टंकी रखी जायेगी। बच्चे स्कूल में प्रवेश करते समय पहले अपनी रोटी टंकी में डालेंगे फिर क्लास रूम में जायेंगे। एकत्रित की हुई रोटियां, या तो स्कूल प्रशासन अपने स्तर पर पशुओं को खिलायेगा, अन्यथा भाईपा परिवार वहा से रोज सुबह उठाकर गाय, कुत्तों ओर बंदरो को खिलाने की व्यवस्था करेगा। कार्यकारिणी को पूरा विश्वास हे कि पुनीत कार्य से सभी बच्चों में, मूक पशुओं के प्रति सेवा, दया,प्रेम व करुणा की भावना जागृत होगी और सेवा का संस्कार बढ़ेगा और आस पास के मूक पशु भूखे नही रहेंगे। बच्चो के परिजन भी भाईपा को साधुवाद देंगे।
2-कार्यकर्ता गली-मोहल्लों में जाएंगे
दूसरा, महिला मंडल और सिंघवी युवा संघ, जो भी इच्छुक सदस्य, अपने अपने घरों में एक टंकी रखेंगे और अपने आस पास के घरों की महिलाओं और बच्चों को रोज रोटी डालने के लिए प्रेरित करेगी और अपना 15/20 मिनट का समय निकाल कर अपने गली, मोहल्ले, कॉलोनी के कुत्तों ओर गायों को खिलाकर पुण्य अर्जित कर सकते है। आशा है कि मूक पशुओं के इस सेवा कार्य से पूरे शहर में,सिंघवी भाईपा के प्रति एक अच्छा मेसेज पहुंचेगा। आशा है कि आप सभी को यह प्रयास अच्छा लगेगा। आप सभी से इस पुनीत सोच में, पूर्ण सहयोग ओर साथ की अपेक्षा है। भाईपा अध्यक्ष और समाज सेवी विनोद सिंघवी व कोषाध्यक्ष और समाजसेवी शैलेश सिंघवी ने तुरंत अपनी तरफ से 11-11 हजार रूपये की देने की घोषणा कर दी। शैलेष सिंघवी ने तो तुरंत, अपनी माताश्री स्व श्रीमती उच्छब कंवर की स्मृति में 10 स्टील की टंकियां मंगवाकर भाईपा को भेंट भी कर दी। जिसका की 26 जनवरी 2025 को, ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान लोकार्पण भी कर दिया गया। विनोद सिंघवी और शैलेश सिंघवी का आभार जताया गया।
