Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 4:53 am

Sunday, February 9, 2025, 4:53 am

LATEST NEWS
Lifestyle

007 गैंग का गुर्गा महिपाल गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था, 2021 से फरार था

Share This Post

जिला स्पेशल टीम फलोदी को मिली बड़ी सफलता, साढे तीन किलो एमडीएमए व हथियार बरामदगी, गैंगवार सहित कुल चार प्रकरणों में चल रहा था वांछित

डीके पुरोहित. जोधपुर

007 गैंग का गुर्गा महिपाल पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि 29 जनवरी 2025 की रात्रि में जिला स्पेशल टीम फलोदी को वर्ष 2021 से फरार चल रहे इनामी अपराधी महिपाल जाति विश्नोई निवासी मगरा लोहावट को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई है। महिपाल की गिरफ्तार हेतु 50000 रूपये का ईनाम घोषित है।

14.11़.2021 को ठाडिया गांव में दिनेश खींचड ने अपने घर शादी के सामाजिक कार्यक्रम में विशनाराम गैंग 0029 एवं राजू मांजू की गैंग 007 के दोनों सदस्यों को आमंत्रित किया था। इन दोनों गैंग के मध्य आपसी रंजिश चल रही थी। दोनों गैंगों के बीच शादी में आमंत्रित करने की बात को लेकर राजू मांजू गैंग के सदस्यों के शादी के प्रोग्राम में आने पर विशनाराम गैंग के सदस्यों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया। दोनों गैंग की ओर से 30-40 गाडियों में सवार होकर करीब 50 से अधिक बदमाशों द्वारा आपस में गाडियों से टक्कर मारकर एक दूसरे को मारने की कोशिश की तथा आम लोगों में दशहत पैदा कर लोक शांति को भंग किया गया। उक्त घटना के संबंध में राजू मांजू गैंग के सदस्यों द्वारा पुलिस थाना देचू में 02 प्रकरण दर्ज करवाये एवं एक प्रकरण तत्कालीन थानाधिकारी की ओर से दर्ज करवाया गया था। उक्त प्रकरणों में अब तक करीब 40 मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना के प्रकरणों में आरोपी महिपाल विश्नोई निवासी मगरा लोहावट वर्ष 2021 से वांछित चल रहा था।

दिनांक 16.12.2022 को आरोपी तत्कालीन थानाधिकारी लोहावट द्वारा मनीष शेखाणी के घर के आगे से एक गाड़ी में रखी साढे तीन किलोग्राम अवैध खतरनाक मादक पदार्थ एमडीएमए. बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना लोहावट पर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में आरोपी महिपाल मगरा वारदात के समय से वांछित चल रहा था। दिनांक 16.12.2022 को ही आरोपी तत्कालीन थानाधिकारी लोहावट द्वारा एक 12 बोर पम्प एक्शन गन बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत थाना लोहावट पर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में आरोपी महिपाल मगरा वारदात के समय से वांछित चल रहा था। दिनांक 18.12.2024 को परस्पर विरोधी 0029 गैंग व 007 गैंग में आपसी रंजिश के चलते आरोपी राजू मांजू व महिपाल वगैरा द्वारा रमेश उर्फ शंकर खिलेरी के पिता भागीरथराम व भाई पर जानलेवा हमला कर मारपीट की। जिस पर भागीरथराम द्वारा थाना लोहावट पर प्रकरण दर्ज करवाया गया। जिसमें आरोपी महिपाल घटना के बाद से ही वांछित चल रहा था। आरोपी महिपाल पुत्र जगमालराम जाति विश्नोई निवासी मगरा लोहावट थाना लोहावट की गिरफ्तारी पर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा 50,000 रूपयें का ईनाम घोषित किया गया था। फलोदी पुलिस को आरोपी की काफी लम्बे समय से तलाश थी। आरोपी रेंज के टॉप-10 वांछित अपराधियों में चिन्हित है।

महिपाल जो जोधपुर रेंज के टॉप टेन अपराधियों में चयनित ईनामी अपराधी है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 50000 रूपये का ईनाम घोषित है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जिला स्पेशल टीम फलोदी दिनांक 29 जनवरी को आसूचना व तकनीकी संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुऐ आरोपी महिपाल की तलाश करते हुए। आरोपी महिपाल के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी महिपाल पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। टीम सदस्यों द्वारा चारों तरफ से घेरकर आरोपी महिपाल को दस्तयाब किया। आरोपी महिपाल को प्रकरण संख्या 360/2022 थाना लोहावट (साढे तीन किलोग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. पदार्थ बरामदगी) के प्रकरण में गिरफ्तार किया है। जिससे सघन पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।

आपराधिक रिकार्ड 

महिपाल ने वर्ष 2020 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। आरोपी पुलिस थाना भोजासर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर मारपीट करने व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पहली बार जेल गया। जमानत के उपरांत जानलेवा हमला करने के आरोप में दूसरी बार जेल गया। जमानत के उपरांत 007 गैंग में शामिल हुआ। आरोपी महिपाल कुल 4 प्रकरणों में वांछित चल रहा था। आरोपी महिपाल कुख्यात गैंगस्टर राजू मांजू की 007 गैंग का सक्रिय सदस्य है। जो फरारी के दौरान गैंग की गतिविधियों का संचालन कर रहा था। आरोपी महिपाल अत्यंत शातिर प्रवृति का बदमाश है, जो वर्तमान में अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी में संलिप्त है। आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना लोहावट, भोजासर, देचू, में कुल 07 प्रकरण दर्ज है। उक्त ईनामी अपराधी महिपाल की गिरफ्तारी में जिला स्पेशल टीम फलोदी एवं थाना लोहावट के अमरसिंह उप निरीक्षक थाना प्रभारी लोहावट, जेठाराम उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी फलोदी, शैतानराम स.उ.नि. थाना लोहावट, जिला स्पेशल टीम फलोदी के प्रदीप हैड कानि., सहीराम, भगवानाराम, महेन्द्र उज्वल, चौखाराम, महेन्द्र चौधरी, गिरराजसिंह व पुलिस थाना लोहावट के कानि. किशनाराम, घेवरराम, मोहनराम आदि की सराहनीय भूमिका रही है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment