सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
मौनी अमावस्या को लेकर बुधवार को कस्बे में विभिन्न स्थानों पर कुत्तों को गुलगुले खिलाने गायों को हरा चारा, गुड़ व सब्जी खिलाने का सहित कई दान पुण्य के कार्य किए।
कस्बे के पीपली चौराहे पर प्रत्येक अमावस पर कुत्तों को गुलगुले खिलाने का क्रम मौनी अमावस्या को भी जारी रहा जिसमें दीपाराम भाटी, छोटूखां, भरत मेघवाल, ओमप्रकाश, रामलाल, बली लौहार, पुखराज सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। सेवा व दान पुण्य को लेकर युवा गौसेवक संघ के सभी सक्रिय सदस्यों व अरविन्द सिंह शेखावत के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों में 1500 से अधिक विद्यार्थिओं को बिस्किट व नमकीन पेकेट वितरण किए। वही 20 किलों लड्डू सड़क पर विचरण करने वाली गौ माता व स्वानों (कुत्तो) को खिलाते हुए पुरे दिन मौन व्रत रखा इस दौरान अर्जुन चौहान, गणेश दाधीच, राजेन्द्र सिंह देवराज, दिलीपसिंह मेड़तिया, मुकेश डाबी, घनश्याम डाबी, राकेश, रोशन व सुनील सहित कई युवाओं ने सहयोग किया। श्री रूप सुकून गौशाला में भी कई ग्रामीणों ने हरा चारा व गुड़ गायों को खिलाकर मौनी अमावस्या पर दान पुण्य किए।
