अरुण माथुर. जोधपुर
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया स्थित सिंधु सेवा केंद्र में झूलेलाल युवा मंडल के बैनर तले चंद्र दर्शन (चण्ड) के अवसर पर आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे राहगीरों को भरपेट भोजन कराया गया।
झूलेलाल युवा मंडल के राजू मंगानी ने बताया यह शिविर प्रत्येक माह के चंद्र दर्शन (चण्ड) के दिन सदस्यों द्वारा लगाया जाएगा आज की यह सेवा मंडल सदस्य श्याम कल्याणी की तरफ से की गई। प्रत्येक चंद्र दर्शन के अवसर पर तीसरी पुलिया, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल का पूज्य बहिराणा साहब का आयोजन किया जाता है तथा प्रसादी की जाती हैं। इस शिविर में राम तोलानी, चतुरमल, राजू मंगानी, संजय रामनानी, मनोज फिथानी, पार्षद पायल हेमंत जानयानी, नरेंद्र फिथानी, सुनील संभवानी, अपली तोलानी, किशोर मोतियानी, प्रदीप कोटवानी, पंकज नारवानी, शंकर तेजवानी, कमलेश लिमानी, पुरुषोत्तम सुशील चेलानी, श्याम होतचंदानी, सुरेश थदानी, रामू, भोलू एवं सिंधु सेवा केंद्र व झूलेलाल युवा मंडल के सभी सदस्यों ने सेवाए प्रधान की।
