शिव वर्मा. जोधपुर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को कचहरी परिसर स्थित पार्क में शहीदों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम हुए और भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया तथा उपस्थित अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में उनके प्रिय भजनों का गान किया गया तथा दो मिनट का मौन रखा गया ।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी 77वीं पुण्यतिथि के अवसर याद करते हुए जोधपुर वासियों से आह्वान किया कि आज के परिप्रेक्ष्य में हम सभी को गांधी जी के जीवन आदर्शों एवं सिद्धांतों को से प्रेरणा लेते हुए पारस्परिक प्रेम, सौहार्द, भाईचारे एवं अहिंसा को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने गांधी जी के जीवन आदर्शों और सिद्धांतों को आज भी प्रासंगिक बताया। इस अवसर अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम ) जवाहर चौधरी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र सिंह पुरोहित सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
