राखी पुरोहित. जोधपुर
माता राणी भटियाणी एवं सवाई सिंह दाता के दिव्याशीष से झालामंड, आशापुरा नगर विस्तार योजना में स्थित बापू नगर धाम के वार्षिक पाटोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार (चांदणी तेरस) को सुबह हवन, प्रसादी और रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। धाम के गादीपति (झाड़जी) अमित सिंह सिसोदिया ने बताया कि दिव्य नगर धाम जोधपुर के गादीपति दाता भरत कुमार दाधीच के सान्निध्य में आयोजित भजन संध्या में गायक पंकज जांगिड़ एंड पार्टी सहित चंद्रसिंह मामा और विजय लौहार ने देवी-देवताओं के भजनों की सरिता प्रवाहित की, जिन पर भक्त रातभर झूमते हुए भक्ति में मंत्रमुग्ध नजर आए। इस आयोजन में मातृशक्ति व अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।
