राखी पुरोहित. जोधपुर
वर्ल्ड यूनियन फाउंडेशन दिल्ली के ट्रस्टी, इंडीयन यूनानी कांग्रेस राजस्थान चैप्टर के संरक्षक डॉ. साजिद निसार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में उन्होंने कहा कि मैं आपका ध्यान राजस्थान शिक्षा विभाग के 17 जनवरी के उस आदेश की तरफ दिलाना चाहता हूं, जिसमें उर्दू माध्यम स्कूलों को हिन्दी स्कूलों में विलय किया गया है। उर्दू एक आम जबान के तौर पर हमारे देश में बोली जाती है और ये भाषा मुस्लिम के अलावा भी एक आम आदमी इस्तेमाल करता है। हमेशा से उर्दू भाषा और हिन्दी भाषा को बहनें कहा जाता है फिर उर्दू भाषा के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया जा रहा है। कहां तो केन्द्रीय सरकार हर जगह उर्दू भाषा को बढ़ावा दे रही है और राजस्थान में आपके होते हुए कदम उठाया जा रहा है जो चिंता का विषय है। स्वत्रंतता के बाद से ही उर्दू और हिन्दी आम जीवन में अपनी भूमिका निभाती आंई हैं और ये आम जन की भाषा कहलाती है। यहां माध्यमिक शिक्षा विभाग उर्दू को समाप्त करने के लिए लगा है। मेरा आपसे निवेदन है कि राजस्थान की आम जनता की भावना को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग को इस आदेश पर ग़ौर करने के लिए कहें हम राजस्थान के लोग हमेशा आपके आभारी रहेंगे।
