कृषि विभाग कर रहा है किसानों को जागरूक
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कृषि विभाग जोधपुर व महिको सीड्स प्रा. लि. के सहयोग से ग्राम पंचायत खेजड़ला में कपास में गुलाबी सुंडी निगरानी के लिए एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जोधपुर की अध्यक्षता में किया गया। संयुक्त निदेशक सत्यनारायण गढ़वाल नें किसानों को आगामी खरीफ मौसम में कपास फसल में संभावित गुलाबी सुंडी के आक्रमण कम से कम हो इसको लेकर किसानों को कृषक उन्नत तकनीकी की जानकारी दी और किसानों को फार्मर रजिस्ट्री, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, के साथ ही किसानों को कहा की आप स्वयं अपनी फसलों की गिरदावरी करे राज किसान गिरदावरी एप के माध्यम से करने की जानकारी भी दी। टेरिटेटी बिजनेस मैंनेजर जोधपुर महिको सीड्स के अंकुश शर्मा ने किसानों को बीटी कपास की उन्नत किस्मों व गुलाबी सुंडी के नियंत्रण के कीटनाशकों के बारे में जानकारी दी। राजेन्द्र भाखर सहायक कृषि अधिकारी खेजड़ला ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक भागुराम देवासी, खेजड़ला सरपंच अजीज राजावत, पूर्व सरपंच भीकाराम चौहान, पुकाराम ग्वाला, मुलदान चारण, भगवानराम, डाँवरराम माली व उगमसिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।
