मेले में 5798 रोगियों का हुआ उपचार
ओम जी बिस्सा. जैसलमेर
जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित आरोग्य विभाग के संभाग स्तरीय आरोग्य मेला स्वास्थ्य की दृष्टि से लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ।
जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के मुख्य अतिथि एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी की अध्यक्षता में मेले का समापन रविवार को हुआ। इस मौके पर उपखंड अधिकारी जैसलमेर सक्षम गोयल, अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद डॉक्टर राजीव लोचन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंदन सिंह तंवर ,समाजसेवी डॉक्टर दाऊ लाल शर्मा भी उपस्थित थे।
जैसलमेर विधायक भाटी ने कहा कि इस प्रकार के आयुष मेले होने से स्थानीय लोगों को आयुर्वेद पद्धति से उपचार होने का लाभ मिलता है वही लोगों की भावना भी आयुर्वेद के प्रति बढ़ती है। उन्होंने चार दिवस तक आयोजित हुए इस आयुष मेले में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा तन मन के साथ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाकर उनका उपचार किया गया। उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक तथा आरोग्य मेले के सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर तांबल राम जूईया ने बताया कि आरोग्य मेले में 5798 रोगियों को ओपीडी परामर्श की गई ,वहीं 411 बच्चों को स्वर्ण प्राशन तथा 187 रोगियों की अग्नि कर्म तथा 446 रोगियों की हिजामा चिकित्सा की गई। इसके साथ ही 1352 रोगियों की होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से परामर्श किया गया एवं रोगियों को निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हेमतोष पुरोहित व डॉक्टर चारू कला ने किया l
