Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 8:51 pm

Sunday, April 20, 2025, 8:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

9 क्विंटल 64 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, एक लॉडेट पिस्टल और 12 राउंड बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Share This Post

अवैध मादक पदार्थाें, हथियारों के विरूद्व फलोदी जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पिकअप भी जब्त

डीके पुरोहित. जोधपुर 

थाना मतोड़ा हल्का क्षेत्र में राड़िया मगरा में जिला स्पेशल टीम फलोदी व थाना मतोड़ा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 9 क्विंटल 64 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, एक लॉडेट पिस्टल और 12 राउंड बरामद के साथ एक आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। साथ ही पिकअप जब्त की गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि थाना मतोड़ा हल्का क्षेत्र में राड़िया मगरा में जिला स्पेशल टीम फलोदी व थाना मतोड़ा ने संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ आरोपी कैलाशचन्द्र निवासी पल्ली के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी में भरे 964.580 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त, एक लॉडेड पिस्टल, कुल 12 राउण्ड बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त की जा रही पिकअप गाड़ी को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब रहे ये अवैध डोडा पोस्त के विरूद्व फलोदी जिला पुलिस की वर्ष 2024 व 2025 की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।

2024-25 में फलोदी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि वर्ष 2024-25 में फलोदी जिला पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त, परिवहन एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के समस्त थाना अधिकारियों को कार्यवाही करने के विशेष निर्देश प्रदान किये गये थे। अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम फलोदी को सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी जो संदिग्ध है। जो अभी अभी राड़िया मगरा में भंवरलाल खिलेरी की ढाणी के आसपास घूम रही है। इतला से थानाधिकारी मतोड़ा को सूचना करवाया गया। जिस पर ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन व संग्राम सिंह भाटी सीओ लोहावट के निर्देशन में प्रेमाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी मतोड़ा मय जाब्ता व डीएसटी फलोदी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ सूचना अनुसार भंवरलाल खिलेरी की ढाणी के पास पहुंचे। जहां पर एक व्यक्ति हुलिऐ अनुसार संदिग्ध पिकअप गाड़ी के पास से दक्षिण दिशा की तरफ भागता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा करीब दो किलोमीटर पीछा कर दस्तयाब किया। नाम पता पूछने पर अपना नाम कैलाशचन्द्र पुत्र चुतराराम विश्नोई निवासी पल्ली (द्वितीय) थाना मतोड़ा होना बताया। कैलाशचन्द्र से भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि घर के पास खड़ी पिकअप गाड़ी में अवैध डोडा पोस्त है। जिस पर नियमानुसार तलाश ली गई तो, पिकअप गाड़ी नं. आरजे 18 जीबी 8618 में रखे 48 कटों में भरे कुल 964.580 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किये गये तथा साथ ही पिकअप गाड़ी में रखी एक लॉडेड पिस्टल व कुल 12 जिन्दा राउण्ड बरामद किये गये। कार्यवाही पर आरोपी कैलाशचन्द्र को गिरफ्तार कर थाना मतोड़ा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी कैलाशचन्द्र से डोडा पोस्त, अवैध पिस्टल, राउण्ड तथा पिकअप गाड़ी के संबंध में गहन पूछताछ व अन्य मुल्जिमानों की तलाश की जा रही है। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान महेन्द्र दत शर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी फलोदी द्वारा किया जा रहा है।

आरोपी पर पूर्व में 2010 में मारपीट का एक प्रकरण दर्ज है

आरोपी कैलाशचन्द्र के विरूद्व पूर्व में थाना मतोड़ा पर वर्ष 2010 में मारपीट का एक प्रकरण दर्ज होना पाया गया है। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम प्रेमाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी मतोड़ा, हैड कानि प्रदीप (विशेष भूमिका), कानि. सहीराम (विशेष भूमिका), भगवानाराम, गिरीराजसिंह, महेन्द्र चौधरी, चौखाराम, महेन्द्र उज्वल जिला स्पेशल टीम फलोदी व पुलिस थाना मतोड़ा से हैड कानि सुखराम, ओमाराम, कानि. रामनिवास, राकेश, परसाराम, सीताराम, अजय कुमार, भगाराम, रामावतार, सोहनलाल, रणसिंह, चालक धर्माराम शामिल रहे। जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment