राखी पुरोहित. जोधपुर
13 अप्रैल को रावण का चबूतरा मैदान में प्रसिध्द कथा वाचक जया किशोरी व मोटिवेशन स्पीकर हर्षवर्धन जैन के होने वाले युवा प्रेरणा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व शेरगढ विधायक बाबू सिंह राठोङ ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक मुकेश टाक चोकङी, बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठोङ, समाजसेवी राजवीर सिंह जोधा, अमृत चौहान व सुमेर सिंह टाक उपस्थित थे।
