राखी पुरोहित. जोधपुर
सोजती गेट व्यापारी संस्था, ग्लोबल रिलीफ सोसायटी और रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट की ओर से मंदिर में कदम्ब का पौधा लगाया गया. साथ ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जन्मदिन मनाते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की.
एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया कि जोधपुर स्थापना दिवस शुभ सोमवार बुद्ध पूर्णिमा व राजस्थान राज्य के शिक्षा व पंचायती मंत्री मदन दिलावर के जन्म दिवस के अवसर पर आज महादेव मन्दिर महंत रूप चंद जी महाराज साहेब, मसुरिया बाबा रामदेव मन्दिर के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान, अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा के सानिध्य मे ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष घनश्याम सारस्वत संरक्षक किशोर सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष एनडी निम्बावत , सचिव एडवोकेट विजय शर्मा कोषाध्यक्ष किशन नारायण प्रजापत, सह सचिव पुस्पेंद्र त्रिवेदी, नरेश चंद्र जोशी,कन्हैया लाल खटोलिया, कान्ति लाल जांगिड़, बाबू भाई,करण कडेला, मीनू पटेल,नरेन्द्र पुजारी श्याम सुंदर ओझा, श्रवन वैष्णव व यातायात विभाग के कर्मीयो के सहयोग से महादेव मन्दिर मे मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पुजा अर्चना पुष्प माला पहना कर आरती कर जोधपुर के स्थापना दिवस शुभ सोमवार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर व मदन दिलावर मंत्री को जन्म दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की.
साथ ही एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया आज एक भगवान का प्रिय कदम्ब वृक्ष साधु संत जन प्रतिनिधि भक्तजन ट्रस्ट मण्डल के सहयोग से लगाया गया. प्रदीप शर्मा ने पर्यावरण व जन्म दिवस के गीत भी गाये महंत श्री रूपचंद जी महाराज साहेब जी ने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर आमजन पर्यावरण जीव जंतुपशु पक्षी हेतु समुचितआहार व शीतल जल छाव की व्यवस्था सेवा के साथ करने का निवेदन किया.





