Explore

Search

Sunday, November 9, 2025, 12:16 pm

Sunday, November 9, 2025, 12:16 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भारत उत्सव में ‘अनुकलांगन’ को प्रथम स्थान

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

अखिल लोक कला कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन, पुणे द्वारा 9वां ऑल इंडिया डांस, ड्रामा, म्यूजिक, वॉकल कांटेस्ट भारत उत्सव का आयोजन किया गया था।

सात दिवसीय कार्यक्रम की समस्त श्रेणियों में देशभर से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें जोधपुर के ‘अनुकलांगन कथक केंद्र’ ने शुद्ध शास्त्रीय नृत्य अंतर्गत कथक, अर्द्ध शास्त्रीय नृत्य तथा राजस्थानी लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कर कलाकारोंने प्रथम स्थान हासिल किया। ‘अनुकलांगन’ की निदेशिका अनुपमा वकील ने बताया कि हिमांशी जाखड़, ट्वेशा पटेल, काव्या भंडारी, वंशिका, मयूराक्षी, युविका, हीरल, वृंदा, जियांशी, जिनिशा, शिवन्या और शनाया, परिक्षिता की टीम ने प्रतियोगिता का पहला चरण क्वालीफाई करके पुणे में आयोजित प्रथम चरण में सफलता हासिल की है। ये सभी प्रतियोगी कलाकार 5 से 15 वर्षकी आयु के हैं। इसके साथ ही की ‘अनुकलांगन’ टीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले अंतिम चरण में अपना स्थान पक्का कर लिया है। ‘अनुकलांगन’ की निदेशिका अनुपमा वकील ने यह भी बताया कि ‘अनुकलांगन’ टीम राष्ट्रीय स्तर पर जीत से अत्यधिक उत्साहित है और उसने इस वर्ष आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में जीत की तैयारीयां शुरू कर दी है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment