सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा जोधपुर।
नालंदा विद्यापीठ राजस्थान का एकमात्र ऐतिहासिक रिकॉर्ड दसवीं बोर्ड 74 विद्यार्थियों में से 37 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक बनाने का रिकॉर्ड प्राप्त करने वाला एक मात्र विद्यालय
नालंदा विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।
प्रतिभावान विद्यार्थियों के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने कहा कि परिणाम ही पहचान है जिस विद्यालय ने जितना अच्छा परिणाम दिया उतना ही विद्यालय ज्यादा प्रसिद्ध होता है विशिष्ट अतिथि सरपंच संतोष कंवर भगत सिंह राठौड़ ने शिक्षा से ही समाज व देश का विकास संभव। सीबीओ ओमप्रकाश ने शिक्षा को और अधिक बेहतर करने की बात कही। विद्यालय के निर्देशक कुलदीप देथा ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को बेहतर परिणाम के लिए बधाई देते हुए कहा कि परिणाम से ही पहचान बनती है। थाना अधिकारी सुरेश कुमार बिश्नोई ने जोधपुर ग्रामीण में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने को लेकर बोरुंदा का व इस विद्यालय का नाम रोशन करने पर खुशी जताई। विशिष्ट अतिथि डॉ बीडी चारण ने 12 वीं में साईन्स के विद्यार्थियों को नीट कि तैयारी करने का आह्वान किया। कक्षा-10 बोर्ड में 90 से अधिक दिव्या परिहार-98.50, मनीष बेलदार- 97.67, सिमरन बानू 97.67, अंशू 97.50,
संजना सिरसा 97.33, माहिर हुसैन 97.00, विशाल चौधरी 96.83, गुंजन पंचारिया 96.50, सूर्य प्रताप 96.19, पायल 96.00, मोनिका कंवर 95.50, मनमोहन सिंह 95.00, युगा देथा 95, कक्षा-12 वीं बोर्ड दिलशाद बेलीम 93.80, हेमलता कुमावत – 91.60, शाहिद सांखला 91.00, प्रिया 90.80, चेतनदान 90.20, उमेश 90 प्रतिशत ने अंक प्राप्त किए। इस दौरान संस्था निदेशक कुलदीप देथा, संस्था सचिव किशन दान, संस्थाप्रधान सुमन लता मीणा, उपाध्यक्ष गरिमा देथा, प्रेम पंवार, रविन्द्र सिंह, नेमीचंद दाधीच, मुकेश मेघवाल, रिछपाल सियाग उपस्थित रहे। अभिभावक गण में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत भाटी, विवेक देथा, एएसआई समयराम मीणा, कमल हसन खलीफा, इमरान बेलिम, श्रवण भाटी, हिम्मतदान व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।






